शेरनियों ने बच्चों की तरह पालने वाले अपने ही मालिक की ले ली जान

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 12:43:33

शेरनियों ने बच्चों की तरह पालने वाले अपने ही मालिक की ले ली जान

जानवरों और उनके मालिकों का रिश्ता बेहद ही अनूठा हैं जो दोनों एक दूसरे पर विश्वास जताते हैं और एक-दूसरे के प्रति वफादार रहते हैं। लेकिन इससे उलट एक ऐसा नजारा देखने को मिला दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो नाम के राज्य में जहां शेरनियों ने बच्चों की तरह पालने वाले अपने ही मालिक की जान ले ली। 69 साल के मैथ्यूसन दो शेरनियों को तब ही घर ले आये थे, जब वो बहुत छोटे थे। वह रोज तीन से चार घंटे शेरनियों के साथ बिताते थे। मालिक वेस्ट मैथ्यूसन अपनी दोनों सफेद शेरनियों के साथ घूम रहे थे। तभी अचानक पहले शेरनियां आपस में लड़ने लगी फिर उनमें से एक शेरनी ने उन पर हमला कर दिया और जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

news,latest news,world news,lionesses killed matthewson,limpopo of south africa ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, वर्ल्ड न्यूज़, शेरनियों ने मारा, दक्षिण अफ्रीका का लिम्पोपो राज्य

गिल ने कार से ही अपने पति को बचाने के लिए शेरनियों को डराकर दूर हटाने की कोशिश की। जब शेरनियॉं वहॉं से हटी तो उन्होंने वह जल्द से जल्द मैथ्यूसन को वहां से उठाकर हॉस्पिटल ले गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद गिल ने शेरनियों को बेहोश कर दूसरे लॉज शिफ्ट किया गया। मैथ्यूसन के परिवार ने कहा कि शेरनियों के लिए जो माहौलअनुकूल होगा, उन्हें वहीं रखा जाना चाहिए।

तीन साल पहले भी 2017 में इन शेरनियों ने एक आदमी को जान से मार दिया था। 2017 ये दोनों सफेद शेरनियां लॉज से भागी थीं और पड़ोस में काम कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार दिया था। इस घटना के बाद मैथ्यूसन ने कहा था कि शेरनियां आक्रामक नहीं हैं। क्योंकि वे रोजाना तीन से चार घंटे उन्हीं के साथ टहलते हैं।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान के इस जनरल के पास खरबों की संपत्ति, 99 कंपनियों और 133 रेस्त्रां के मालिक

# चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

# नोएडा / 100 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने 70 साल की महिला को किया गिरफ्तार

# राजस्थान में पिछले 13 दिनों में मिले 16,074 कोरोना मरीज, 141 लोगों की हुई मौत

# पति कागज फाड़ देता, दीवार से मिटा देता, इसलिए पत्नी ने अपनी जांघ पर लिखा सुसाइड नोट, बताई आपबीती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com